सोमवार, 1 जून 2009

पद्मश्री डॉ. धारकर का निधन चिकित्सा सेवा क्षेत्र की अपूरणीय क्षति

पद्मश्री डॉ. धारकर का निधन चिकित्सा सेवा क्षेत्र की अपूरणीय क्षति

चिकित्सा मंत्री अनूप मिश्रा ने शोक संवेदना व्यक्त की

ग्वालियर 30 मई 09। मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा ऊर्जा मंत्री अनूप मिश्रा ने देश के जाने माने सर्जन व न्यूरो सर्जन पद्म श्री डॉ. आर एस. धारकर के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

      श्री मिश्रा ने स्व. डॉ. धारकर के प्रति श्रंध्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य के चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ. धारकर का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने ग्वालियर के गजराराजा मेडीकल कालेज को नई दिशा प्रदान की और देश के पहले सर्जन के रूप में पद्मश्री हासिल कर उन्होंने म प्र. को गौरवान्वित किया। श्री मिश्रा ने कहा कि डॉ. धारकर का निधन समाज और देश की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

      उल्लेखनीय है कि प्रख्यात सर्जन डॉ. आर एस. धारकर का शनिवार को 89 वर्ष की आयु में जयपुर में निधन हो गया। वे 1980 में सेवानिवृत होने के बाद से अपने पुत्र डॉ. सुभाष धारकर के साथ रह रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: