तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 6 जून से प्रारंभ
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
गुना 5 जून 09।किसानों को खरीफ फसलों की आधुनिक कृषि तकनीकी संबंधी जानकारी देने के लिये आज 6 जून से तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला प्रारंभ होगा। उप संचालक कृषि श्री एस.के.एस.कुशवाह ने बताया कि स्थानीय युवराज क्लव में आयोजित होने वाले इस कृषि विज्ञान मेला में कृषि वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों,कृषि अधिकारियों और अनुभवी कृषकों द्वारा किसानों को कृषि के उन वैज्ञानिक तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया जायेगा जिसे अपनाकर कृषक भाई अपनी उपज का अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। इस दौरान कृषकों को प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया जायेगा तथा प्रचार साहित्य भी वितरित किया जायेगा। श्री कुशवाह ने जिले के किसान से अपील की है कि वे किसान मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृषि तकनीकी का लाभ उठायें। आठ जून तक चलने वाला यह कृषि मेला प्रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें कृषि संबंधित विभिन्न गतिविधियां होगी।
1 टिप्पणी:
Good Effort. Please come to my blog kvkrewamp.blogspot.com
and kvkrewa.blogspot.com
Sincerely
Chandar Meher
एक टिप्पणी भेजें