सोमवार, 8 जून 2009

किसानों को बीज एवं खाद की सहज उपलब्धता सुनिश्चित हो--प्रभारी मंत्री

किसानों को बीज एवं खाद की सहज उपलब्धता सुनिश्चित हो--प्रभारी मंत्री

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

गुना 5जून 09 जिले के प्रभारी मंत्री श्री अनुप मिश्रा ने कहा कि जिले में खरीफ फसल के लिए किसानों को आवश्यतानुसार खाद बीज की उपलव्धता सुनिश्चित की जाये।शासन द्वारा उपलव्ध कराया जाने वाला खाद एवं बीज सोसायटियों के माध्यम से ही वितरित हो।खाद बीज विक्रय में कालाबाजारी न होने पाये। कृषि विभाग इस पूरी प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखे।जिले में शासन की विभिन्न विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ विभागीय अधिकारी करें ।

       प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने उक्त निर्देश आज जिला मुख्यालय पर आयोजित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ममता मीना, विधायक गुना श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा,विधायक राधौगढ़ श्री मूलसिंह, विधायक चांचौड़ा श्री शिवनारायण मीना,जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राधाबल्लभ किरार,दीनदयाल अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री हरिसिंह यादव,प्रदेश नगरपालिका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश तिवारी, प्रभारी कलेक्टर श्रीमति गीता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री जी.पी.उईके सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।प्रभारी मंत्री श्री मिश्रा ने कहाकि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये शासन द्वारा चलाई जा रही कृषक कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। किसानों को जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित करें और उन्हें जैविक खेती के  लाभ भी बताये जायें।प्रभारी मंत्री ने बायोगैस को बढ़ावा देने एवं उन्नत कृषि के लिये किसानों को सामयिक सलाह दिये जाने पर बल दिया ।

       लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की समीक्षा में पेयजल स्त्रोतों की स्थिति और नवीन नलकूप खनन की समीक्षा की गई।प्रभारी मंत्री ने बिगड़े हैण्डपम्पों और बन्द नल जल योजनाओं को तत्काल शुरु करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहाकि जिन क्षेत्रों में हैण्डपम्प की पाईप लाईन बड़ाई जाना संभव हो वहां तत्काल अतिरिक्त पाईप लगाये जायें। जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर नीचे जाने के कारण हैण्डपम्प बंद हो गये हैं वहां सिंगल स्पाट योजना पम्प लगाकर शुरु की जाये।प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि जिन नवीन नलकूपों का खनन लम्बित है उनका खनन तत्काल किया जाये।बैठक में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना,बी.आर.जी.एफ, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना,बालश्रम परियोजना की भी समीक्षा की गई ।

       बैठक में श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे बाल श्रमिकों को लिये खोले जाने वाले स्कूलों के लिये विज्ञप्ति जारी करें ताकि अलग- अलग क्षेत्रों से अच्छी स्वंयसेवी संस्थायें इस दिशा में आगे आ सकें।प्रभारी मंत्री ने कहाकि उक्त प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतें।इस अवसर पर बी.आर.जी.एफ योजना के तहत नगरपालिका गुना को उपलव्ध कराई गई राशि का उपयोग नगरीय क्षेत्र में ही करने के निर्देश दिये गये।प्रभारी मंत्री ने कहाकि हितग्राही मूलक एवं विकास योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का अधिकारी पालन करें।इस अवसर पर जिले में विद्युत प्रदाय व्यवस्था की भी समीक्षा की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: