शुक्रवार, 12 जून 2009

समस्त सम्पत्तिकर-दाताओं को सम्पत्तिकर में 6 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई

समस्त सम्पत्तिकर-दाताओं को सम्पत्तिकर में 6 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई

ग्वालियर दिनांक 11.06.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर-दाताओं को वर्ष 2009-10 के सम्पत्तिकर 30 जून 2009 तक जमा करने पर 6 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। इस छूट के साथ सम्पत्तिकर जमा करने के लिये करदाताओं की सुविधा हेतु निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने समस्त कर संग्रहकों को निर्देशित किया है कि सुबह 8 से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक वे अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्रीय कार्यालयों पर उपस्थित रहेंगे तथा करदाताओं को कर की राशि प्राप्त कर मौके पर पावती प्रदान करेंगे। निगमायुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि यदि आदेश के अपालन में किसी भी नागरिक द्वारा यदि सप्रमाण कोई शिकायत प्रस्तुत की गई तो संबंधित कर निरीक्षक के विरूद्व कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: