बुधवार, 3 जून 2009

स्थानीय स्व सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित

स्थानीय स्व सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 2 जून 09। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रं. 3 ग्वालियर के वार्ड 7, 8, 15, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 39 एवं मुरार केन्ट में संचालित 50 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती - धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को ताजा पका हुआ पोषण आहार प्रदाय हेतु इच्छुक स्थानीय स्व सहायता समूहों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

       आवेदन करने वाले स्व सहायता समूह न्यूनतम प्रथम ग्रेडिंग उत्तीर्ण होना चाहिये तथा आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिये। पूरक पोषण आहार का प्रदाय दो रूपये प्रतिदिन प्रति हितग्राही (समस्त व्यय सहित) कराया जायेगा।

       इच्छुक स्थानीय स्व सहायता समूह 8 जून 09 को अपरान्ह 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यलय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रं. 3 ग्वालियर मे प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप शर्त एकीकृत बाल विकास परियोजना से कार्यालयीन दिवस एवं समय में 6 जून 09 तक प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: