सोमवार, 1 जून 2009

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

मुरैना 30 मई 2009/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से पूर्व में जारी किए गए आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी.एस.जादौन एवं संयुक्त कलेक्टर तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संदीप माकिन के मध्य कार्य विभाजन किया है । जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा को स्थापना-1 एवं 2, तकावी, पुनर्वास, भू- अभिलेख, भू प्रबंधन/ भू- व्यपर्वतन, चरित्र सत्यापन, महिला उत्पीड़न, 15 एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम, एस.डब्ल्यू., राजस्व लेखा, नापतौल एवं श्रम, सूखा राहत एवं आपदा प्रबंधन, आर.एम. ब्रिस्क शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है । साथ श्री शर्मा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे जाने वाले अन्य कार्य भी देंखेगें ।

       संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी.एस. जादौन उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में भारत / राज्य निर्वाचन आयोग / स्थानीय निर्वाचन / मण्डी निर्वाचन एवं समय - समय पर शासन द्वारा घोषित किए जाने वाले अन्य निर्वाचनों का कार्य सम्पादित करेंगे । उनको सौपे गये मूल कार्यों के अनुसार वे जिला दण्डाधिकारी एवं अपर  जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे जाने वाले अन्य दण्डाधिकारी से सबंधित कार्य, कलेक्ट्रेट स्थापना के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सामान्य भविष्य निधि से अस्थाई अग्रिम तथा आंशिक अतिम विकर्षण, 15 दिवस तक अर्जित अवकाश सहित समस्त प्रकार के अन्य अवकाश, वेतन वृध्दियां, वेतन निर्धारण, पेंशन, ग्रेच्युटी, समूह बीमा योजना एवं सह बीमायोजना तथा परिवार कल्याण निधि, अनाज अग्रिम, त्यौहार अग्रिम, यात्रा अग्रिम, यात्रा देयक, स्थानांतरण  यात्रा देयक, चिकित्सा देयक स्वीकृत करेंगे तथा 2 हजार रूपये तक के कार्यालय व्यय की स्वीकृतियां प्रदाय कर सकेंगे । इसके अतिरिक्त श्री जादौन को वित्त 3,4 एवं 5 आहरण एवं संवितरण के अधिकार, नजारत, सामान्य , बन्दोवस्त अभिलेखागार, खनिज शाखा के रिफण्ड बिलों पर कलेक्टर की ओर से हस्ताक्षर, नोडल अधिकारी, अयोध्या वस्ती योजना, जे.सी., रीडर टू कलेक्टर शाखा, एवं सूचना का अधिकार शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है । साथ ही कलेक्टर द्वारा समय -समय पर सौंपे जाने वाले अन्य कार्य भी संपादित करेंगे ।

       कार्य विभाजन के अनुसार संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संदीप मांकिन को नजूल शाखा (नगर पालिका क्षेत्र मुरैना एवं नगर पंचायत क्षेत्र बानमोर) का प्रभार सौंपा गया है । लिंक आफीसर पूर्व में जारी किए गए आदेशों के अनुसार ही रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: