शनिवार, 13 जून 2009

सरकार ने किसान के हित में अनेकों एतिहासिक फैसले लिये हैं- श्री कुशवाह , तीन दिवसीय किसान विज्ञान मेला शुरू

सरकार ने किसान के हित में अनेकों एतिहासिक फैसले लिये हैं- श्री कुशवाह , तीन दिवसीय किसान विज्ञान मेला शुरू

ग्वालियर 12 जून 09। प्रदेश के गृह परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री तथा शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेकों एतिहासिक फैसले लिये हैं। जहां किसानों के लिये किसान पंचायत आयोजित कर कई नवीन कल्याणकारी योजनायें संचालित की हैं। उक्त आशय के विचार श्री कुशवाह ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित फतेहपुर रोड शिवपुरी में तीन दिवसीय किसान विज्ञान मेले के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता फार्म बीज निगम के उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रणबीर सिंह रावत ने की। विधायकगण श्री देवेन्द्र सिंह जैन, श्री माखनलाल राठौर, श्री प्रहलाद भारती, श्री रमेश खटीक, कलेक्टर श्री मनीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार, पोहरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सेवा यादव सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में कृषकगगण उपस्थित थे।

      श्री कुशवाह ने कृषि मेले को संबोधित करते हुए , कहा कि कृषि विज्ञान मेले कृषकों के लिये काफी उपयोगी सिध्द होंगे। उन्होने कृषक भाईयों से आग्रह किया कि इस मेले के माध्यम से उन्नत एवं आधुनिक कृषि तथा कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे लें, तकनीकी की बारीकियों को बड़ी गंभीरता से ग्रहण करें।

      श्री कुशवाह ने कहा कि शिवपुरी जिले में कृषि मिट्टी परीक्षण केन्द्र में वैज्ञानिकों की पदस्थापना शीघ्र ही कराई जायेगी। किसान भाई फसल बोने के पूर्व अपनी मिट्टी का परीक्षण अवश्य करायें। जिससे मिट्टी में जिन पोषक तत्वों की कमी है, उनकी पूर्ति की जा सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: