गुरुवार, 18 जून 2009

विभिन्न स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

विभिन्न स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 17.06.2009- मदाखलत दस्ते ने रॉक्सी रोड, माधौगंज चौराहा, बाड़ा, सराफा, हाईकोर्ट रोड, जयेन्द्रगंज, अचलेश्वर रोड, ए.जी. ऑफिस रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटाया एवं रोड के दोनों तरफ व गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये तथा विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये।

       मदाखलत का दल आगे बढ़ता हुआ अचलेश्वर रोड, कटोराताल रोड, मांडरे की माता चौराहा, हॉस्पीटल रोड, हुजरात, दौलतगंज, बाड़ा, चावड़ी बाजार, जनकगंज, जीवाजीगंज, कटी घाटी, गेड़े वाली सड़क, रामदास घाटी, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से 11 आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड खिड़क में बंद कराये गये एवं 17 मवेशी टे्रक्टर ट्रॉली में लदवाकर लाल टिपारा गौशाला में भिजवाई गई। सिटीप्लानर विष्णु खरे के निर्देशानुसार विक्की फैक्ट्री से रेत के भरे टे्रक्टरों को रेत के स्थान पुल के पास लगवाया गया।

       आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सेना, श्याम शर्मा, सुघर सिंह एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: