निगम परिषद ने पार्षद, साहित्यकार, पत्रकार, कवि एवं देश के जाने माने चिकित्सक को श्रध्दांजलि अर्पित की
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
ग्वालियर दिनांक 05.06.2009- नगर निगम परिषद की अभ्याचित बैठक आज अपरान्ह 3.00 बजे परिषद सभा भवन में प्रांरभ हुई। परिषद प्रांरभ होते ही शोक प्रस्ताव रखा गया जिसमें पार्षद नाथूराम गौड़, भूतपूर्व वाईस चांसलर के.के. तिवारी, जाने-माने कवि कैलाश कमलजैन, समाचार पत्र हिन्दू संवृध्दि के प्रधान सम्पादक श्यामराजा एवं देश के ख्याति प्राप्त न्यूरोसर्जन डॉ. धारकर को दो मिनट का मौन धारण कर शोकांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा के पूर्व बैठक आगामी 9 जून 2009 को 3.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें