गुरुवार, 11 जून 2009

ग्वालियर क्षेत्र की फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही की गई

ग्वालियर क्षेत्र की फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही की गई

ग्वालियर दिनांक 10.06.2009- स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि म0प्र0 प्रदूषण कार्यवाही नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त छापामार कार्यवाही में मानमंदिर सिनेमा के पास हजीरा ग्वालियर में सोहम वायर प्रोडक्ट्स एवं मैसर्स शैलेन्द्र गुप्ता फैक्ट्री पर कार्यवाही की गई। दोनों फैक्ट्रियाँ रिहायशी क्षेत्र में नगर निगम, ग्वालियर की अनुमति बिना संचालित थीं। दोनों फैक्ट्रियों के मालिकों को रिहायशी क्षेत्र से अपनी फैक्ट्री विस्थापित करने के लिये कहा गया।

       संयुक्त कार्यवाही में मोर बाजार स्थित पप्पू प्लास्टिक एवं धीरज प्लास्टिक से एक क्वंटल अमानक प्रकार की पॉलीथिन एवं कैरीबैग जप्त की गई। कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता एवं मनीष पाराशर एवं म0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्षेत्रीय अधिकारी, आर.के. गुप्ता एवं पी.के. शर्मा उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: