गुरुवार, 11 जून 2009

चारों सहायक आयुक्त अपने उपकार्यालयों के लिये कार्यमुक्त किये गये

चारों सहायक आयुक्त अपने उपकार्यालयों के लिये कार्यमुक्त किये गये

ग्वालियर दिनांक 10.06.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज सम्पत्तिकर व राजस्व विभाग में कार्य कर रहे शहर के चारों सहायक आयुक्तों को उनके अतिरिक्त कार्य से मुक्त कर दिया। अब चारों सहायक आयुक्त अपने-अपने कार्यालयों पर बैठकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करेेंगे।

       निगमायुक्त द्वारा चारों सहायक आयुक्तों को जो अभी तक राजस्व तथा सम्पत्तिकर की वसूली के कारण विभिन्न अधिकारियों के अधीन पदस्थ थे उन्हें पूर्ण रूप से उप कार्यालयों पर पूरे कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर अपने क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है। अब सभी सहायक आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं का दी गई शक्तियों के अंतर्गत समाधान करेंगे तथा आवश्यकता होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सक्षम स्वीकृति हेतु प्रकरण प्रस्तुत करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: