निगमायुक्त ने डी.एफ.आई.डी. एवं हुडको के कार्यों का निरीक्षण किया गया
ग्वालियर दिनांक 10.06.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज मध्यप्रदेश गरीबोन्मुखी परियोजना तथा हुडको योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। निगमायुक्त निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सिटी सेंटर से हुरावली रोड से बनने वाली सड़क का निरीक्षण करने पहुचें जहां ठेकेदार का कार्य बंद मिलने पर निगमायुक्त ने कार्यपालन यंत्री दिनेश अग्रवाल से जबाव तलब किया गया तथा समय पर तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये ।
निगमायुक्त इसके पश्चात गोले का मन्दिर गये जहां हुडको योजनांतर्गत बन रहे सडक के डिवाइडर का कार्य सडक मार्ग सकरा हो जाने के कारण रूकवाया गया। हाल ही में वार्ड क्र. 29 के अंतर्गत हुरावली पर पानी व्यवस्था हेतु बनाये गये सम्पबैल टैंक का भी निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। डी.एफ.आई.डी. के नोडल अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि पानी की टंकी जो कि ग्राउण्ड लेबल रिजरवायर है जिसकी क्षमता 68 हजार लीटर है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 5 टयूवबैल भी खनित किये गये है जिनमें शीघ्र ही पेयजल सप्लाई प्रांरभ हो जावेगी।
निगमायुक्त इसके पश्चात बाल भवन स्थित प्रोजेक्ट उत्थान के प्रस्तावित टे्रनिंग लर्निंग सेन्टर का निर्माण कार्य देखने गये तथा चल रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया। निगमायुक्त ने लक्कड़खाना पुल पर चल रहे डाम्बरीकरण रोड़ का भी निरीक्षण किया।
तत्पश्चात लश्कर पश्चिम जोन क्र. 16 के अंतर्गत ढोली बुआ के पुल पर कार्यालय में हाल ही बनाये गये सिटीजन सर्विस सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्पत्तिकर उपायुक्त अभय राजनगांवकर को निर्देशित किया कि पूर्ण हो चुके सिटीजन सर्विस सेन्टर का लोकार्पण कराया जावे।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के साथ उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर, नोडल अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, पवन सिंघल, एम.पी.यू.एस.पी के एस.एस. मेहदीदत्ता एवं संबंधित इंजीनियर भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें