सोमवार, 8 जून 2009

नसबन्दी शिविरों का कार्यक्रम विर्धारित

नसबन्दी शिविरों का कार्यक्रम विर्धारित

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

ग्वालियर 5 जून 09। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं के लिये डे फिक्स नसबंदी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इन शिविरों में कुशल सर्जन द्वारा एल टी टी. ऑपरेशन किये जायेंगे।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्रीमती अर्चना शिंगवेकर के अनुसार प्रथम शनिवार 6 जून को जिला चिकित्सालय मुरार और सिविल हास्पीटल ग्वालियर, द्वितीय शनिवार 13 जून को जिला चिकित्सालय मुरार, तृतीय शनिवार 20 जून को जिला चिकित्सालय मुरार और सिविल हास्पिटल ग्वालियर, तथा चतुर्थ शनिवार 27 जून को जिला चिकित्सालय मुरार में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

      इसी प्रकार द्वितीय बुधवार 10 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में, तृतीय बुधवार 17 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई तथा चतुर्थ बुधवार 24 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे।

       इन शिविरों के लिये सर्जन तैनात कर दिये गये हैं तथा प्रत्येक शिविर में वार्षिक लक्ष्य के 5 प्रतिशत पूर्ति की जायेगी। इन शिविरों के साथ पुरूष नसबंदी शिविर भी आयोजित किये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: