बुधवार, 3 जून 2009

मुरार चिकित्सालय में सेवाओं का विस्तार

मुरार चिकित्सालय में सेवाओं का विस्तार

ग्वालियर, 2 जून 09/ सिविल सर्जन डा.श्रीमती कमला जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर में शिशुओं के लिये वातानुकूलित गहन शिशु चिकित्सा ईकाई की स्थापना की गई है, जिसमे विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों की सेवाये 24 घंटे उपलब्ध है, नवजात शिशुओं की बीमारी से सम्बन्धित किसी भी परेशानी के लिये शासकीय अस्पताल में जन्मे एवं अस्पताल के बाहर किसी प्रायवेट संस्था अथवा घर में जन्मे शिशुओं के भर्ती एवं उपचार की पूर्ण  व्यवस्था की गई है । डा.जैन ने आगे बताया कि इसी प्रकार चिकित्सालय में रक्त सुवधा हेतु ब्लड बैंक स्थापित है, जिसमें 24 घंटे रक्त सुविधा उपलब्ध रहती है । साथ ही वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा मुरार में एम.व्ही.ए.तकनीक से गर्भपात की सुविधा भी उपलब्ध है । उन्होंने नागरिकों से चिकित्सालय की सेवाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: