डबरा में लोक कल्याण शिविर आज
ग्वालियर 4 जून 09। प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में लोक कल्याण शिविर लगाये जा रहे हैं। इसके लिये केलेण्डर जारी कर दिया गया है। आज 5 जून को डबरा में लोक कल्याण शिविर लगाया जा रहा है। इसके पूर्व कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रात: साढ़े दस बजे से खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक ली जायेगी। जिसमें विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन ने बताया कि खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर में सभी विभागों के काउन्टर लगाये जाकर आम जनता से आवेदन पत्र प्राप्त किये जावेंगे। यथासंभव मौके पर ही प्राप्त आवेदनो का निराकरण कर आवेदक को सूचित किया जायेगा।
विशेष प्रकरणों में अधिकतम 07 दिवस में आवेदन पत्र का निराकरण कर निराकरण की लिखित सूचना विभाग द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निराकरण की जानकारी से आवेदक को सूचित करेंगे। शिविर स्थल पर विभागवार आवेदनों का पंजीयन किया जाकर पंजी में प्रत्येक आवेदन के निराकरण की अद्यतन जानकारी की पृविष्टी की जाना अनिवार्य होगी। खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे अधिकाधिक संख्या में आम नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकें।
शिविर समापन उपरांत समयानुसार विकासखण्ड का क्षेत्र भ्रमण भी कलेक्टर द्वारा किया जायेगा, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी साथ में रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रहेंगे। जनपद पंचयत डबरा एवं भितरवार में आयोजित होने वाले शिविरों में क्रमश: श्री आर के. जैन अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं श्री वेदप्रकाश अपर कलेक्टर शिविर में प्रभारी के रूप में उपस्थित रहेंगे।
श्री जैन ने बताया कि प्रत्येक माह डबरा में प्रथम शुक्रवार को, मुरार में द्वितीय, भितरवार में तृतीय एवं बरई विकासखण्ड में चतुर्थ शुक्रवार को नियमित रूप से शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर की तिथियों में शुक्रवार के दिन अवकाश हाने की वजह से अगले कार्य दिवस में आयोजन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें