मंगलवार, 2 जून 2009

कलेक्टर द्वारा कृषि आदानों के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा

कलेक्टर द्वारा कृषि आदानों के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा

ग्वालियर एक जून 09। खरीफ 2009 कृषि आदान भण्डारण एवं वितरण तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा आज यहां कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा की गई। बैठक में उन्होंने कृषि आदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं समय से वितरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

      बैठक में उर्वरक की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले में कुल 36120 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें 20 हजार मे.टन यूरिया, दस हजार 500 टन डी ए पी. , एक हजार टन सुपर फास्पेट, 800 टन 12:32:16, 800 टन पोटास, 1500 टन 20:20:0, 1200 टन अमोनियम सल्फेट, 50 टन जिंक सल्फेट, 200 टन जिप्सम, तथा 70 टन केन शामिल है। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। इसीप्रकार बीज की समीक्षा में जानकारी दी गई कि 4385 क्विंटल बीज  के लक्ष्य के विरूध्द 4592.8 क्विंटल बीज का भण्डारण है। इसमें धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, अरहर, मूँग, उड़द, तिल, सोयावीन एवं मूंगफली का बीज शामिल है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने धान के बीज की और अधिक मांग करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिये। बैठक में बीजोपचार औषधि एवं कल्चर के भण्डारण व वितरण की भी समीक्षा की गई। विभागीय योजनाओं की समीक्षा में नाडेप टांका, ट्रेक्टर, कृषि यंत्र, पौघ संरक्षण यंत्र, वायोगैस, नलकूप प्रकरण, बलराम तालाब तथा वर्मी कम्पोस्ट पिट आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उप संचालक कृषि श्री जे.एस.यादव, उप पंजीयक सहकारिता श्री आर के. वाजपेयी, केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक जैन, खाद्य नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया तथा मार्कफेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: