बुधवार, 17 जून 2009

नागरिक सुविधा केन्द्र पर कर्मचारियों की तैनाती

नागरिक सुविधा केन्द्र पर कर्मचारियों की तैनाती

ग्वालियर दिनांक 16.06.2009-  निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने डी.एफ.आई.डी. पोषित लश्कर पश्चिम उपनगरीय कार्यालय में बनाये गये नगर के पहले नागरिक सुविधा केन्द्र में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की पदस्थी की है। उक्त कार्यालय प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक कार्य करेगा।

       उक्त केन्द्र श्री जयकिशन गौड़ प्रभारी सहायक आयुक्त लश्कर पश्चिम के पयर्वेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करेगा तथा उनके सहयोग के लिये सहा. वर्ग-2 सुरेन्द्र सक्सैना तथा अशोक कौरव, बिल क्लर्क, अशोक पाल, हैल्पर जलप्रदाय विभाग की तरफ से रहेगें। उक्त कर्मचारी नागरिक सुविधा केन्द्र के सम्पूर्ण संचालन के लिये जिम्मेदार होंगे। उक्त आदेश में बताया गया कि उक्त नागरिक सुविधा केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को पूर्णत: कम्प्यूटराईज्ड रसीद प्रदान की जावेगी।

उक्त केन्द्र पर तैनात निगम कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर करदाता द्वारा प्रस्तुत कम्प्यूटराईज्ड बिल या अंतिम जमा वर्ष की रसीद की प्रति प्रस्तुत करने पर राशि प्राप्त कर उसे निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटराईज्ड रिसीव्ड प्रदान करेगा। यह कम्प्यूटराईज्ड रिसीव्ड तीन प्रतियों में जारी की जायेगी, जिसमेें एक प्रति करदाता को मौके पर दी जायेगी, दूसरी प्रति संबंधित वार्ड के सम्पत्तिकर कर संग्रहक/जलप्रदाय उपखण्ड (संबंधित विभाग) की ओर पंजी में प्रविष्टी हेतु तथा तीसरी प्रति कलेक्शन सीट के साथ लेखा विभाग/ऑडिट की ओर भेजी जायेगी। उक्त केन्द्र पर तैनात अधिकृत कर्मचारी कम्प्यूटर जनहित रिसीप्ट कर अपने हस्ताक्षर करेगा। यही कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालयीन समय उपरांत कलेक्शन शीट एवं फर्द तैयार कर लेखा एवं ऑडिट की ओर प्राप्त कुल राशि सहित जमा करने के लिये भेजने हेतु जिम्मेदार रहेगा/रहेंगे।

ऐसे सम्पत्तिकर करदाता जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2005-06 या उसके बाद के वर्षों में सम्पत्तिकर की कोई राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई है और उन्हें नगर निगम को कम्प्यूटराईज्ड बिल प्राप्त हुआ है, ऐसे सम्पत्तिकर करदाताओं को कम्प्यूटराईज्ड बिल के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2005-06 से पूर्व के वर्ष में जमा की गई सम्पत्तिकर की रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ में प्रस्तुत करना होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: