शनिवार, 13 जून 2009

नापतौल अधिनियम का उल्लंघन: पांच प्रकरण पंजीबध्द

नापतौल अधिनियम का उल्लंघन: पांच प्रकरण पंजीबध्द

ग्वालियर 12 जून 09। आज श्री व्ही एस. ध्रुवे उपनियंत्रक नापतौल ग्वालियर के निर्देशन में शमशान घाट मुरार, चार शहर का नाका व लक्ष्मीगंज ग्वालियर में दाह क्रियाकर्म हेतु विक्रय की जाने वाली लकड़ी की टालों का श्री एस एस. सिकरवार, श्री सी एस. पंचायती एवं श्री सुदीप कुमार शर्मा निरीक्षक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मुरार श्मशान घाट में एक प्रकरण, चारशहर का नाका में दो प्रकरण एवं लक्ष्मीगंज में दो प्रकरण इस प्रकार कुल पांच प्रकरण नापतौल अधिनियम 1985 का उल्लंघन किये जाने के कारण प्रकरण पंजीबध्द किये गये। प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: