नवनियुक्त उपयंत्रियों को पॉच दिवसीय प्रशिक्षण म0प्र0 गरीबोन्मुखी नगरीय सेवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण आज से।
ग्वालियर दिनांक 06.07.2009- मध्यप्रदेश गरीबोन्मुखी परियोजना के नोडल आफीसर देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा प्रेस को जनसम्पर्क के माध्यम से दी गई जानकारी में बताया गया है कि म0प्र0 गरीबोन्मुखी नगरीय सेवा कार्यक्रम (एम.पी.यू.एस.पी.) के तहत इंजीनियर पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण आज 7 जुलाई से होटल लैण्डमार्क ग्वालियर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उदधाटन प्रात: 10:30 बजे महापौर विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे।
श्री चौहान ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर निगम के जनकार्य विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, तथा उपयंत्रियों सहित 25 प्रशिक्षणार्थियों को इन्स्टीटयूट ऑफ पब्लिक ऑडीटर्स ऑफ इण्डिया के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जावेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम में नवनियुक्त उपयंत्रियों को निर्माण के दौरान मेजरमेन्ट, पुस्तिका भरना, निर्माण कार्यो की जॉच करना, गुणवत्ता इत्यादि की जॉच करना भी सिखाया जावेगा । प्रशिक्षण के दौरान मध्यप्रदेश गरीबोन्मुखी परियोजना के विशेषज्ञ जी.के. राव तथा मनीषा तेलंगवी प्रशिक्षण देने के लिये उपस्थित होंगी।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जनकार्य के कार्यपालनयंत्री, सहायकयंत्री एवं उपयंत्रियों द्वारा कुल 25 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण लिया जावेगा। प्रशिक्षण स्थल होटल लैण्डमार्क, ग्वालियर समय प्रात: 10:30 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें