निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों पर जनसमस्या निवारण शिविर 15 से
ग्वालियर 13 जुलाई 09। नगर निगम के प्रत्येक उपनगरीय कार्यालय के एक क्षेत्रीय कार्यालय पर पर जन सामान्य की समस्याओं व शिकायतों के निराकण के लिये हर बुधवार को लोक कल्याण सह जनसमस्या निवारण शिविर लगेंगे। ज्ञात हो जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इन शिविरों को सुव्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं। शिविरों का यह सिलसिला 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। शिविरों के लिये प्रात: 10.30 बजे से सांयकाल 4 बजे तक की समयावधि निर्धारित की गई है। उन्होंने इन शिविरों के संयोजन का दायित्व शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को सौंपा है। जिला कलेक्टर ने इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की हिदायत नगर निगम के अधिकारियों को दी है। उन्होंने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सहायता राशि के चैक भी इन शिविरों में वितरित कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण यथासंभव शिविरों में ही किया जाये। यदि तकनीकी वजहों से आवेदन लंबित रहें तो उनका निराकरण सात दिवस के भीतर अवश्य कर दिया जाये।
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को उपनगर ग्वालियर के नौमहला घासमण्डी, उप नगर कार्यालय मुरार के अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने थाटीपुर, उप नगर लश्कर पश्चिम के अन्तर्गत बहौड़ापुर एवं उप नगर कार्यालय लश्कर पूर्व के अन्तर्गत निगम संग्रहालय के पास मोती महल में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें