शुक्रवार, 17 जुलाई 2009

छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को साइकिल देने 41 लाख से अधिक राशि जारी

छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को साइकिल देने  41 लाख से अधिक राशि जारी

ग्वालियर 16 जुलाई 09। पाँचवी कक्षा से छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली जिले की एक हजार 801 बालिकाओं को साइकिल मुहैया कराने के लिये सर्व शिक्षा अभियान के तहत 41 लाख 42 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। संबंधित पालक शिक्षक संघों के खाते में यह राशि जमा करने के ओदश जारी कर दिये गये हैं।

      जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि साइकिल क्रय करने का अधिकार संबंधित बालिका एवं पालक का होगा। आगामी 15 अगस्त तक साइकिल वितरण की समय सीमा तय की गई है। ज्ञात हो सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार द्वारा छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली उन बालिकाओं को साइकिलें मुहैया कराई जाती हैं, जो अपने गांव में स्कूल न होने से दूसरे गांव की शाला में पढ़ने जाती हैं। सरकार द्वारा हर छात्रा को साइकिल क्रय करने के लिये दो हजार 300 रूपये की नकद राशि दी जाती है। उल्लेखनीय है नवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा साइकिलें मुहैया कराई जाती हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: