शुक्रवार, 17 जुलाई 2009

संभागीय आयोग मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला आज

संभागीय आयोग मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला आज

ग्वालियर 16 जुलाई 09। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा 17 जुलाई को यहां ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संभागीय आयोग मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला का आयोजन प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होटल सेन्ट्रल पार्क सिटी सेंटर में होगा।

      प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 10 बजे से साढ़े दस बजे तक अतिथियों का आगमन, साढ़े दस से 10.35 तक सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन, 10.35 से 10.45 तक अतिथियों का परिचय एवं स्वागत तथा 10.45 से 11.15 बजे तक न्यायमूर्ति श्री डी एम. धर्माधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा, अधिनियम प्रोटेक्शन आफीसर सर्विस प्रोवाइडर, आयोग मित्र / पुलिस की भूमिका एवं कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। इसी प्रकार 11.15 बजे से 11.45 बजे तक जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों का उद्बोधन, 11.45 से 12 बजे तक उपरोक्त विषय से संबंधित प्रश्नावली, 12 बजे से 12.30 तक सभी जिलों के आयोग मित्रों द्वारा समस्याओं/ कठिनाइयों का विवरण, 12.30 बजे से एक बजे तक श्री विजय शुक्ल द्वारा पीड़ितों के मानव अधिकार एवं एक बजे से 01.15 बजे तक इस विषय पर प्रश्नावली होगी। दोपहर 01.15 बजे से 02 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। 02 बजे से 02.15 बजे तक जिला विधि-सहायता प्राधिकरण के प्रतिनिधि का उद्बोधन, 02.15 से 2.30 तक परिवार परामर्श केन्द्र के काउन्सलर्स, महिला बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कार्यक्रम कार्यान्वयन की पूछताछ एवं चर्चा तथा 2.30 बजे से 03 बजे तक संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुरेश अवतरमानी द्वारा आभार व्यक्त किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: