गुरुवार, 23 जुलाई 2009

लोक कल्याणकारी शिविर उपनगरीय कार्यालयों पर सम्पन्न, अनेक शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया

लोक कल्याणकारी शिविर उपनगरीय कार्यालयों पर सम्पन्न, अनेक शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया

ग्वालियर दिनांक 22.07.2009- कलेक्टर जिला- ग्वालियर के निर्देशानुसार जनसामान्य की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु नगर निगम ग्वालियर द्वारा उपनगरीय कार्यालयों पर शिविर का आयोजन किया गया । उक्ताशय की जानकारी जनसम्पर्क विभाग नगर निगम ग्वालियर द्वारा दी गई।

उन्होंने बताया कि जनसुनवाई शिविर क्षेत्र क्र. 7 सैनिक पेट्रोलपम्प पर आयोजित किया गया जिसमें वार्ड क्र. 22, 23 एवं 24 के पार्षद श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया, श्रीमती मधु शाक्य, विशाल सिंह गुर्जर उपस्थित हुये। शिविर में 3 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका स्थल पर ही निराकरण किया गया। शिविर में सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे, देवेन्द्र सिंह चौहान सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी, रामप्रकाश शर्मा राजस्व प्रभारी, राजीव पाण्डेय उपयंत्री जलप्रदाय, प्रदीप वर्मा उपयंत्री, किशोर चौहान क्षेत्राधिकारी-8, अशोक खरे क्षेत्राधिकारी-7 संबंधित कर संग्रहक, दरोगा उपस्थित रहे।

क्षेत्र क्र. 15 जीवाजीगंज पर आयोजित शिविर में वार्ड क्र. 33, 34 एवं 45 के नागरिकों द्वारा पांच शिकायतें प्रस्तुत की गई। इनमें से 4 शिकायतों का निराकरण तत्काल करा दिया गया। शेष एक शिकायत राशनकार्ड से संबंधित थी जिसका निराकरण दो दिवस के भीतर करा दिया जावेगा। निराकृत की गई 4 शिकायतों में सीवर, सफाई, विद्युत, पी.एच.ई. से संबंधित थी जिनका निराकरण मौके पर ही किया गया। आयोजित शिविर में सहायक आयुक्त जयकृष्ण्ा गौड़, पार्षद विनोद कुमार अष्टैया, शिवदयाल छैइया, जगदीश सविता के साथ-साथ अलबैल सिंह घुरैया एवं क्षेत्राधिकारी अजय गुप्ता उपस्थित रहे।

क्षेत्र क्र. 12 पर आयोजित शिविर में 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 18 आवेदन बी.पी.एल. सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित थे तथा 11 आवेदन वृध्दावस्था पेंशन व 3 आवेदन नाम इन्द्राज होने के संबंध में प्राप्त हुये। इसके अतिरिक्त चार आवेदन सीवर, सफाई से संबंधित तथा एक आवेदन अवैध रूप से चल रही दूध डेयरी हटवाये जाने का प्राप्त हुआ। 18 बी.पी.एल. से संबंधित एवं 11 वृध्दावस्था से संबधित आवेदनों को तत्काल जांच हेतु उपस्थित क्षेत्राधिकारियों को प्राप्त कराये गये। नाम इन्द्राज से संबंधित तीन आवेदन ए.पी.टी.ओ. की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजे गये तथा सीवर, सफाई से संबंधित पी.एच.ई. विभाग एवं डेयरी हटाये जाने से संबंधित आवेदन मदाखलत की ओर भेजा गया।

क्षेत्र क्र. 12 के आयोजित शिविर में सहायक आयुक्त जगदीश कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर व्ही.के. चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी दर्शनलाल गुप्ता, भीष्म पमनानी के अतिरिक्त ए.पी.टी.ओ. बालकदास मौर्य तथा सहायकयंत्री जागेश श्रीवास्तव एवं के.सी. अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय कार्यालय क्र.3 चार शहर का नाका पर आयोजित शिविर में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें एक शिकायत सफाई से संबंधित था जिसका निराकरण तत्काल करा दिया गया, शेष शिकायतें गरीबी रेखा, पेंशन, अतिक्रमण्ा एवं सीवर सफाई से संबंधित थी जिनके निराकरण कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर निराकरण हेतु शिकायतें उपलब्ध कराई गई। उक्त शिविर का संचालन सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा किया गया। इस शिविर में इनके अतिरिक्त पी.एच.ई. के सहायकयंत्री श्रीवास्तव, उपयंत्री दीपक, नगर निगम भवन अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी कमल पाराशर अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: