बुधवार, 22 जुलाई 2009

निगम बाजार हाट वसूली के मासिक कार्ड बनायेगा

निगम बाजार हाट वसूली के मासिक कार्ड बनायेगा

ग्वालियर दिनांक 21.07.2009- उपायुक्त राजस्व द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि बाजार हाट वसूली की दैनिक शुल्क पर्ची के अलावा अनुबंध की शर्तों में मासिक कार्ड वसूली की व्यवस्था रखी गयी है। अत: समस्त हाथ ठेला एवं फुटकर व्यवसायियों के प्रत्येक गुरूवार को कैम्प लगाकर ठेकेदार तथा उनके वसूली प्रतिनिधियों के द्वारा मासिक कार्ड बनाये जायेंगे। इसके अंतर्गत हाथ ठेला का रू. 150/- तथा जमीन पर बैठकर व्यवसाय करने वाले से रू. 90/- तथा झाडू-डलिया-मोची से रू. 60/- मासिक शुल्क निर्धारित है।

       ठेका बाजार वसूली क्षेत्र क्र.1 लगायत 5 से संबंधित मासिक कार्ड क्षेत्र क्र.4 तानसेन नगर में बनाये जावेंगे। क्षेत्र क्र. 6, 7 एवं 10 से संबंधित मासिक कार्ड क्षेत्र क्र. 10 पड़ाव में एवं क्षेत्र क्र. 8 एवं 9 से संबंधित मासिक कार्ड क्षेत्र क्र. 9 मुरार में एवं क्षेत्र क्र. 11 लगायत 20 से संबंधित मासिक कार्ड राजमाता विजयाराजे सिंधिया मिनी स्टेडियम छत्री बाजार में बनाये जावेंगे।

       हाट ठेला एवं अन्य प्रकार के व्यवसायियों से आग्रह है कि प्रत्येक गुरूवार को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुचकर अपने-अपने मासिक कार्ड बनवाये।

कोई टिप्पणी नहीं: