निगम वाहनों से डीजल बेचते हुये ड्रायवर पकड़े गये, प्रायवेट व्यक्ति के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश
ग्वालियर दिनांक 05.07.2009- निगमायुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया को शिकायत प्राप्त हुई थी कि मरीमाता महलगांव के क्षेत्र में निगम ड्रायवरों द्वारा प्रायवेट व्यक्ति मिस्टर द्वारा पेट्रोल-डीजल खरीदा जाता है जिसके तहत आज कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे व दिग्विजय सिंह जादौन द्वारा दोपहर 12.30 बजे बहीद खांन ड्रायवर को मरीमाता महलगांव पर डीजल बेचते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया ।
इसके बाद दोपहर 02.10 बजे फूलबाग मैदान पर टे्रक्टर ड्रायवर श्री मुन्ना खांन को डीजल बेचते हुये रंगे हाथों पकड़ा तथा डीजल जब्त किया गया। उक्त चालकों को तत्काल प्रभाव से निगम सेवा से निलंबित किये जाने का प्रस्ताव भी किया गया है। इसके साथ ही प्रायवेट व्यक्ति मिस्टर के खिलाफ भी निगम की ओर से दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें