वर्षात के मौसम में सी.सी. रोड एवं वृक्षारोपण के कार्य कराये जायें- कलेक्टर
बिलौआ बैठक में योजनाओं की खण्ड स्तरीय समीक्षा
ग्वालियर 3 जुलाई 09। लोक कल्याण शिविर से पहले आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर पंचायत मुख्यालय बिलौआ में विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की खण्ड स्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने वर्षात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत सी सी. रोड निर्माण, वृक्षारोपण एवं नंदनवन के कार्य कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, एस डी एम. श्री अनिल व्यास, जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी, खण्डस्तरीय अधिकारी, पटवारी एवं पंचायत सचिव भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत जो कार्य जारी हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाय तथा जो शुरू नहीं किये गये हैं उन्हें तत्काल शुरू कराया जाये। उन्होंने वर्षात के मौसम में प्रत्येक पंचायत में सी सी. रोड के दो, वृक्षारोपण का एक तथा नंदनवन के कार्य अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये। साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को इन कार्यों की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश एस डी एम. को दिये। आर आई. एवं पटवारियों को निर्देश दिये कि कार्य स्थलों के अतिक्रमणों को तत्काल हटवाया जाये, ताकि कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान न आये। श्री त्रिपाठी ने डबरा जनपद क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिये दिये गये लक्ष्य को एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रत्येक आंगनवाड़ी एवं स्कूल में शौचालय बनवाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि 200 घरों पर एक स्वीपर का चयन कर सफाई कराने की व्यवस्था करें। स्वीपर को ए पी एल. परिवारों से 10 रूपये प्रति घर के मान से भुगतान कराया जाये। उन्होंने निर्मल ग्रामों में कीचड़ नहीं होने देने के लिये व्यवस्था करने, हैण्डपंपों की मरम्मत कराने, प्लेटफार्म बनवाने एवं सोख्ता गड्डे बनवाने के निर्देश पी एच ई. के अधिकारियों को दिये। कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे कचरे के लिये भू नाडेप बनवायें। इसी प्रकार बी पी एल. सूची से जो नाम हटे हैं उनके राशन कार्ड निरस्त करने तथा 10 जुलाई तक सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के हितग्राहियों को छात्रवृत्ति, चिकित्सा सहायता, प्रसूति एवं अंत्येष्टि सहायता योजना का लाभ दिलाया जाये। साथ ही इन योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मेलन बुलाकर योजना की जानकारी दी जाये एवं उन्हें लाभान्वित किया जाये। इसी प्रकार मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि भोजन स्व सहायता समूहों से ही बनवाया जाये। इसकी नियमित मॉनीटरिंग हो, ताकि प्रशासनिक नियंत्रण बना रहे। उन्होंने निमाणाधीन सभी किचन शैड शीघ्र पूर्ण कराने की हिदायत दी। बैठक में उन्होंने '' स्कूल चलें'' अभियान, आंगनवाड़ी, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, जननी सुरक्षा योजना, परख कार्यक्रम, नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें