हाजिरी को लेकर कार्यशाला, विद्युत और मदाखलत का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 02.07.2009- निगमायुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देश पर आज नगर निगम ग्वालियर के लेखाधिकारी दिनेश बाथम द्वारा कार्यशाला, विद्युत विभाग तथा मदाखलत विभाग में कर्मचारियों की उपस्थिति का परीक्षण प्रात: 11 से 12 के बीच किया गया।
लेखाधिकारी सर्वप्रथम मदाखलत शाखा पहुंचे जहां एक तारीख में कुल 30 कलेक्टर दर कर्मचारियों में 17 कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा दो तारीख में केवल 2 कर्मचारियों की हाजिरी पायी गई। रोजनामचे का भी निरीक्षण किया गया जिसमें केवल सहायक निरीक्षक सुघर सिंह द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई जबकि दिनांक 01 में 3 सहायक निरीक्षकों द्वारा रोजनामचें में अपनी उपस्थिति अंकित की।
मौके पर उपस्थित सहायक निरीक्षक द्वारा लेखाधिकारी को बताया गया कि कलेक्टर दर पर पदस्थ कर्मचारियों की हाजिरी शाम को भरी जाती है इस पर लेखाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कलेक्टर दर के कर्मचारियों की हाजिरी दोनों समय भरी जाये तथा भविष्य में रोजनामचे में भी मदाखलत दल के साथ गये कर्मचारियों की संख्या का भी उल्लेख किया जाये। उपस्थिति रजिस्टर में अवलोकन करने पर श्री प्रभात वैश्य दिनांक 25 से लोकेन्द्र सिंह, गोपाल तोमर दिनांक 28 से, ओमप्रकाश पवार दिनांक 27 से, राजकुमार दिनांक 30 से अनुपस्थित पाये गये।
मदाखलत में निगमायुक्त के आदेशानुसार रखी गई महिलाओं कर्मचारियों की उपस्थिति भी लिपिक द्वारा दर्ज किये जाने से संदिग्ध रही। लेखाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि यदि कर्मचारियों के रजिस्टर में नाम दर्ज है तो उन पर हस्ताक्षर होना चाहिये।
लेखाधिकारी इसके पश्चात कार्यशाला विभाग में जांच करने पहुंचे जहां कुल नियमित 34 तथा कलेक्टर दर पर कार्यरत 51 कर्मचारियों में दिनांक 01 को 22 कर्मचारी गैरहाजिर तथा दिनांक 02 जुलाई को 36 कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। कार्यशाला प्रभारी श्री कांटे द्वारा बताया गया कि उक्त कर्मचारी विभिन्न अधिकारियों के वाहनों पर पदस्थ होने से तीसरे-चौथे दिन आकर हाजिरी लगाते हैं। लेखाधिकारी द्वारा कार्यशाला अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आउटडोर डयूटी पर पदस्थ स्टाफ की हाजिरी संबंधित अधिकारी के प्रमाणीकरण के उपरांत ही मान्य की जावे। उन्होनें बताया कि 40 में 36 में कर्मचारी अधिकारियों के वाहनों पर कार्य करते है। डिपो के स्टाफ में सहायक वर्ग-3 में 67 कर्मचारी नियमित कार्यरत हैं जिनमें से 6 कर्मचारी दोपहर 12 बजे तक अनुपस्थित पाये गये।
लेखाधिकारी द्वारा कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर पर प्रभारियों द्वारा प्रमाणीकरण नहीं होने पर आपत्ति दर्ज की गई। इसके पश्चात श्री बाथम विद्युत विभाग गये जहां पर कुल नियमित 18 कर्मचारियों से तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। प्रभारी उपयंत्री केवल सिंह यादव दिनांक 01 व 02 को अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही सहायक लाईनमेन योगेन्द्र सिंह तोमर, रामबाबू बाथम भी अनुपस्थित पाये गये।
श्री अतिबल सिंह यादव द्वारा दिनेश बाथम को बताया गया कि उनके यहां 35 कर्मचारी कलेक्टर दर पर कार्यरत होकर विभिन्न वार्डों पर पदस्थ हैं लेकिन उन कर्मचारियों का वेतन आहरण करने से पूर्व हाजिरी के प्रमाणीकरण्ा के विषय में श्री बाथम द्वारा कार्यपालनयंत्री को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारियों की हाजिरी संबंधित क्षेत्राधिकारियों के प्रमाणीकरण के उपरांत ही वेतन आहरण हेतु भेजी जावे। श्री बाथम द्वारा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को गणवेश में आने के निर्देश दिये गये ताकि कर्मचारी उनका अनुसरण कर निर्धारित गणवेश में ही कार्यालय में उपस्थित हों।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें