गुरुवार, 16 जुलाई 2009

भार्गव निगम के मुख्य विधिक सलाहकार बने

भार्गव निगम के मुख्य विधिक सलाहकार बने

ग्वालियर दिनांक 16.07.2009- वरिष्ठ अधिवक्ता अभिभाषक रामेश्वर भार्गव द्वारा आज नगर निगम ग्वालियर के मुख्य विधिक सलाहकार के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री भार्गव की नियुक्ति एक वर्ष के लिये मेयर-इन-कांउसिल ने पूर्व मुख्य विधिक सलाहकार प्रभाकर नारायण केलकर के अस्वस्थ्य हो जाने के कारण की है।

       श्री भार्गव निगम के विरूद्व तथा निगम की ओर से दायर समस्त न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में निगम हित में वांछित कार्यवाही करने के लिये आयुक्त नगर निगम ग्वालियर के साथ विचार-विमर्श उपरांत निगम के पैनल अभिभाषकों के बीच प्रकरणों का वितरण तथा समय-समय पर अवलोकन और निरीक्षण करेंगे। साथ ही निगम कार्य के लिये नियुक्त अभिभाषकों के कार्य का मूल्यांकन कर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को मत प्रस्तुत करेंगे जिसके अतिरिक्त विधि अधिकारी व प्रकरण से संबंधित वांछित कार्यवाही करने के लिये नियुक्त अधिकारी नगर पालिक निगम ग्वालियर को निगम से संबंधित प्रकरणों में न्यायालयीन कार्यवाही करने के लिये मार्ग दर्शन लेना तथा निगम अधिकारियों के द्वारा वांछित कार्यवाही में विलंब करने की स्थिति में निगम के लिये संभावित विपरीत स्थितियों से निगमायुक्त को अवगत करावेंगे।

       माननीय महापौर, सभापति व निगमायुक्त को निगम से संबंधित किसी प्रकरण में सलाह की आवश्यकता होने पर समय-समय पर वांछित सलाह भी देंगे तथा माननीय महापौर, सभापति एवं निगमायुक्त, ग्वालियर से संबंधित व्यक्तिगत पेशी होने तथा उनके द्वारा शपथपत्र माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करने की आवश्यकता होने की दशा में मुख्य विधिक सलाहकार के द्वारा वांछित न्यायालयीन पूर्ण कराई जावेगी।

श्री भार्गव के पदग्रहण करते समय निगम के जनकार्य प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ पार्षद मोहन सिंह कोटिया, नेता सत्तापक्ष प्रीतम सिंह नौगईया, जागेश्वर सिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह कुशवाह, विनोद अष्टैया, राकेश राजौरिया, दिलीप अवस्थी, नरेश गुप्ता, किशोर राठौर, मनोज तोमर, उदय अग्रवाल, बृजेश दीक्षित, डॉ. रेखा शेट्टे, राजेन्द्र सिंह डंडौतिया आदि ने स्वागत किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: