शुक्रवार, 3 जुलाई 2009

देर से आने वालों के खिलाफ शिकंजा आज भी कसा गया

देर से आने वालों के खिलाफ शिकंजा आज भी कसा गया

ग्वालियर दिनांक 01.07.2009- नगर निगम आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन पर आज लेखाधिकारी दिनेश बाथम द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11, स्वास्थ्य विभाग एवं म्युजियम विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया।

       निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग में 5 कर्मचारी तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र.11 पर 7 कर्मचारी तथा म्युजियम में स्वयं म्युजियम अधिकारी दोपहर 11.45 बजे तक अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य विभाग में अजगर खांन भृत्य विगत 15 अप्रैल से बिना किसी सूचना के गायब पाये गये तथा वीरेन्द्र पाराशर व दो अन्य कर्मचारी भी कार्य से अनुपस्थित मिले।

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 पर कर संग्रहक देवेन्द्र बुधोलिया दिनांक 29 जून से निरंतर बिना सूचना के अनुपस्थित, योगेन्द्र श्रीवास्तव, रामनारायण बंसल अनुपस्थित पाये गये। सहायक दरोगा दिनांक 24 जून से निरंतर अनुपस्थित पाये गये। जगदीश मुश्तफा खां और पूरन दरोगा भी हाजिरी रजिस्टर पर अंकित नहीं पाये गये।

लेखाधिकारी द्वारा योगेन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति के विषय में जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यालय में केवल हाजिरी लगाते है। सम्पत्तिकर विभाग के सभी कर्मचारी अपनी अवकाश स्वीकृति सम्पत्तिकर अधिकारी से कराते हैं इसलिये उन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं है। नगर निगम में उनके क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के विषय में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्राधिकारी को किसी भी इंजीनियर द्वारा चल रहे कार्यों के विषय में कोई जानकारी नहीं प्रदान की जाती है।

आज के निरीक्षण में नगर निगम के क्षेत्र क्र.11 अंतर्गत उपयंत्री और सहायकयंत्री तथा क्षेत्राधिकारी तथा कर संग्रहक निर्धारित गणवेश में नहीं पाये जाने पर उन्हें भविष्य के लिये लेखाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई।

विगत दो दिनों से चल रही कार्यवाही के परिणामस्वरूप महाराज बाड़ा मुख्यालय में सामान्य प्रशासन, लेखा, भण्डार, रिकार्ड तथा सम्पत्तिकर शाखा में आज निगम का सभी स्टाफ समय पर तथा निर्धारित गणवेश में उपस्थित हुआ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: