'परख' कार्यक्रम आज : मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे विभिन्न विभागों की समीक्षा
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
ग्वालियर 15 जुलाई 09। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 16 जुलाई को 'परख' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के जरिये प्रदेश के संभागायुक्त, जिला कलेक्टर्स एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से रूबरू होंगे। इस दौरान वे सभी जिलों में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत चल रहीं गतिविधियों की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा खासतौर पर वर्षा व बोनी की स्थिति, पेयजल, टीकाकरण, वन अधिकार अधिनियम तथा अल्प वर्षा वाले जिलों में किये गये एहतियाती उपायों की समीक्षा जायेगी।
ज्ञातव्य रहे राज्य शासन द्वारा मूलभूत सेवाओं के अनुश्रवण के लिये हर माह तीसरे गुरूवार को 'परख' कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संभागायुक्तों व जिला कलेक्टर्स से सीधी बात कर मूलभूत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के निदान की स्थिति की समीक्षा करते हैं। पिछले कुछेक 'परख' कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भी शिरकत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत हर गांव के लिये पृथक-पृथक नोडल अधिकारी तैनात हैं, जो हर माह गांवों में पहुँचकर निर्धारित प्रपत्र में मूलभूत सेवाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी संकलित कर जनपद पंचायत में मुहैया कराते हैं। एक विशेष सॉफ्टवेयर के जरिये इस जानकारी को कम्प्यूटराइज्ड किया जाता है, जिसकी समीक्षा भोपाल में बैठकर ही मुख्य सचिव द्वारा की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें