गरीब बेटी को बोझ न समझें : शेजवलकर
लियर दिनांक 01.07.2009- प्रदेश का कोई भी नागरिक बेटी के जन्म को बोझ न समझें इसके लिये म0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रांरभ की गई है उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित 9 कन्याओं के सामूहिक विवाह के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि इस योजना का वास्तविक लाभ गरीबों को प्राप्त हो रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण्ा है कि इस योजना का लाभ लेने हिन्दू और मुस्लिम विभिन्न सम्प्रदाय के लोग नगर निगम के बैनर तले एक साथ अपनी बेटियों के कन्यादान व निकाय कर रहे हैं।
कार्यक्रम को नगर निगम के सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन ने सम्बोधित किया, उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गरीब कन्याओं की शादी कर अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। नगर निगम इसके लिये प्रशंसा का पात्र है। कार्यक्रम में कु0 पिंकी नरवरिया/ओमप्रकाश, कु0 आरती/मनोहर, कु0 पिंकी गौड/विष्णु, कु0 ज्योति/गोपाल, कु0 ममता/सीताराम, कु0 रानू/पप्पू खां, कु0 हिना/नसीर खां, कु0 रिजवानो/शाब्बुद्दीन, कु0 रोशन/इकबाल खां द्वारा उक्त योजना का लाभ लिया गया।
इन कन्याओं को जेबर के रूप में सोने का मंगलसूत्र, नाक की लॉग, चांदी की पायल जोड़ी, बिच्छुआ, पलंग, रजाई, गद्दा, 2 तकिया, चादर, पंखा, श्रृंगारदानी, अटैची, बर्तन 17 नग, लड़की के कपड़े, लड़के के कपड़े आदि सामान दिया गया। वर व वधू पक्ष को नगर निगम की ओर से 15-15 व्यक्तियों को भोज भी दिया गया।
कार्यक्रम में उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नौगईया, पार्षद श्रीमती ऋतु शेजवार, निगम के प्रभारी आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़, लेखाधिकारी दिनेश बाथम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें