एक पी. सी. ओ. निलंबित और तीन सुपरवाइजरों की दो-दो वेतन वृध्दि रोकी
ग्वालियर एक जुलाई 09। कलेक्टर श्री एम के. अग्रवाल ने आज जिले के पहाड़गढ़ जनपद की विभिन्न शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया तथा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक भी ली। निरीक्षण में एक पंचायत समन्वयक निलंबित करने और दो की दो-दो वेतन वृध्दि रोकने, महिला बाल विकास विभाग की तीन सुपरवाईजरों की दो-दो वेतन वृध्दि और एक सहायक ग्रेड-3 की तीन वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जौरा श्री शेख सहित अन्य विभागों के अधिकारी, पटवारी, सरपंच, सचिव आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री एम के. अग्रवाल ने कन्या छात्रावास और आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ सफाई, बच्चियों की नियम विरूध्द उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में अधीक्षक श्री मनीराम शाक्य को नोटिस जारी करने तथा 15 दिवस का वेतन काटने और रसोइया सोनेराम को विगत कई दिनों से अनुपस्थित पाये जाने के कारण एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये। वर्ष 2007-08 में स्वीकृत 20 सहरिया कुटीर आवास अभी तक पूर्ण नहीं करने और समय-समय पर निरीक्षण नहीं करने के कारण जनपद पंचायत सीईओ श्री पटेल को कारण बताओ नोटिस तथा संबंधित पंचायत समन्वयक श्री रूस्तम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और जड़ेरू सचिव श्री रामसेवक को 15 दिवस में कार्य पूर्ण नहीं करने पर पद से डी-नोटीफाई करने के निर्देश दिये ।
श्री अग्रवाल ने परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी पयवेक्षकों से विगत माह की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आंगनवाड़ी संचालन की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने के कारण श्रीमती सरोज श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा रानी माहौर और श्रीमती अनीता जैन की दो-दो वेतन वृध्दि रोकने तथा सहायक ग्रेड-3 के अनुपस्थित पाये जाने के कारण तीन वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को माह में नियमित भ्रमण करने और लाड़ली लक्ष्मी योजना का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये। सुपरवाईजर श्रीमती अनीता जैन ने बताया कि बघेवर और जोगीपुरा की आंगनवाड़ी अनियमित संचालित पाई गई हैं। इनके विरूध्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का मानदेय समय पर भुगतान हो, कैश बुक तथा अन्य पंजियों का संधारण करने हेतु संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिये। पहाड़गढ़ की परियोजना अधिकारी श्रीमती बबीता धाकड़ को भी माह में नियमित आंगनवाड़ियों का भ्रमण करने का लक्ष्य दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें