वृक्ष हमें जीवन देते हैं इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक हैं : महापौर विवेक नारायण शेजवलकर
ग्वालियर दिनांक 17.07.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर तथा स्थानीय पार्षद नरेन्द्र ंसिह एवं निगमायुक्त द्वारा आज सिटीसेन्टर के साईट न.1 के पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं। जीवन अत्यंत कीमती है। ग्वालियर जैसे शहर में निरंतर पानी बना रहे इस बात के लिये आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि हमारे शहर के पर्यावरण में सदैव खुशहाली रहे। उन्होंने कहा कि शहर में नवीन विकसित हो रही कॉलोनियों में वृक्षारोपण तथा पार्क विकास पर नगर निगम विशेष ध्यान दे रहा है। आने वाले समय में शहर का और अधिक विकास होगा। ऐसी स्थिति में हर मौहल्ले, कॉलोनी में नागरिकों को छोटी-छोटी समितियां जिनमें 100 सदस्यों पर एक समिति हो, बनाकर कॉलोनियों का विकास करना है। शासन की इसी मंशा के अनुरूप नगर निगम कॉलोनी स्तर पर अपनी योजनायें प्रांरभ कर रहा है।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर स्थानीय रहवासियों से भी मिले तथा उनकी समस्याओं के विषय में निगमायुक्त को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
कार्यक्रम में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पार्क अधीक्षक के.के. जैन, पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें