शनिवार, 13 मार्च 2010

जनमित्र समाधान केन्द्र की प्रारंभिक तैयारी की समीक्षा 13 को

जनमित्र समाधान केन्द्र की प्रारंभिक तैयारी की समीक्षा 13 को

ग्वालियर 10 मार्च 10 कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 13 मार्च को दोपहर 12 बजे आर आई.  ट्रेनिंग सेंटर, महलगांव रोड़ सिटी सेंटर में जनमित्र समाधान केन्द्रों को प्रारंभ किये जाने की तैयारी प्रशिक्षण दिये जाने के लिये बैठक आयोजित की गई है।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी अपर जिला दण्डाधिकारी, ग्वालियर, डबरा व भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायबतहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, जनपद पंचायत मुरार, डबरा एवं भितरवार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, पंचायत निरीक्षक, सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा सभी जनमित्र समाधान केन्द्रों के प्रभारी अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: