चार जनपद पंचायत सीईओ. सहायक यंत्री सहित 22 सचिवों को नोटिस
ग्वालियर 10 मार्च 10। राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द एमआईएस. डाटा फीडिंग कार्य के मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिले के चार सीईओ. जनपद पंचायत, सहायक यंत्री नरेगा एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा समीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले 22 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 10 दिवस में एम आई एस. फीडिंग कार्यों का शत प्रतिशत मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा ग्राम पंचायतों में नवीन कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेगा अन्तर्गत समस्त सीईओ. जनपद पंचायत, सहायक यंत्री तथा पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत में उपलब्घ श्रमिकों को नियमित रूप से रोजगार उपलब्घ न कराये जाने के साथ ही, व्यय की गई राशि की एमआईएस. फीडिंग सहित कार्यों का शत प्रतिशत मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के जारी निर्देश के उपरांत लक्ष्य अनुरूप निर्धारित समय में कार्य न करने की दशा में सीईओ जनपद पंचायत मुरार, बरई, डबरा, भितरवार सहित सहायक यंत्री आईपीएस. जादौन, पी के. मिश्रा मुरार ए के. शर्मा, आर बी. श्रीवास्तव बरई अशोक शर्मा डबरा एस के. शर्मा, की के चौरसिया भितरवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार ग्राम 27 फरवरी को आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित ग्राम पंचायत ककरघा, मोहनगढ़, गधोटा, करहिया, जनपद पंचायत बरई की ग्राम पंचायत हुकुमगढ़, घाटीगांव , महारामपुरा, आरौन, पाटई, मम्होरी, बड़कागांव, रेहट, दौरार, जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत बेहट, बिजौली, बेहटा, भदरौली जनपद पंचायत डबरा की ग्राम पंचायत करियावटी, खेड़ी रायमल, छोटी अकबई चिरपुरा, गोबरा के पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत में उपलब्ध श्रमिकों को नियमित रूप से रोजगार उपलब्घ कराने, व्यय की गई राशि का शत प्रतिशत फीडिंग कराये जाने के साथ ही आगामी 10 दिनों से नवीन कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश जारी किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें