शनिवार, 13 मार्च 2010

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत ढिलाई बरतने वाले 27 उपयंत्रियों के विरूध्द कार्रवाई

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत ढिलाई बरतने वाले 27 उपयंत्रियों के विरूध्द कार्रवाई

ग्वालियर 10 मार्च 10 राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रोजगार मूलक गतिविधियों के मूल्यांकन पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने वाले 27 उपयंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर एवं जिला  कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा दिये गये हैं। इसके अन्तर्गत संविदा पर नियुक्त 13 उपयंत्रियों की सेवा समाप्ति तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 14 उपयंत्रियों को 2-2 वेतन वृध्दि रोकने राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रोजगार मूलक कार्यों के मूल्यांकन और पर्यवेक्षण का दायित्व उपयंत्रियों को सौंपा गया है। इसके लिये उन्हें निर्देश दिये गये हैं कि उपयंत्री ग्राम पंचायतों का साप्ताहिक भ्रमण कर कार्यों का मूल्यांकन करें और ग्रामों में रोजगार के वार्षिक लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कार्यों का निरीक्षण एंव पर्यवेक्षण में रूचि लेवें लेकिन समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इन उपयंत्रियों द्वारा अपनेर् कत्तव्यों का निर्वहन गंभीरता से नहीं किया गया है। गत तीन माह में श्रमिकों की संख्या में कमी आई है। सेक्टर की पंचायतों से संबंधित डाटा जिसके परिणामस्वरूप जिला पंचायत को शासन को जानकारी भेजने में विलंब का सामना करना पड़ा है। इसके साथ की राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कराया वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण नहीं किया गया है। इन कृत्यों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण 1966 के नियम 16 (क) के विपरीत होने के कारण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 14  उपयंत्रियों को दो-दो वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में अनुपयोगी राशि वसूली के आदेश दिये गये हैं। इसके लिये सभी उपयंत्रियों को चार दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। इनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मुरार जनपद पंचायत क्षेत्र में पदस्थ उपयंत्री श्री वाय पी. सिंह, एस के. शर्मा, आर के. जैन प्रथम तथा आरके. जैन द्वितीय, घाटीगांव जनपद पंचायत क्षेत्र में पदस्थ श्री आर वी. श्रीवास्तव, वी के. शुक्ला, वाय एस. भदौरिया, जनपद पंचायत डबरा के अन्तर्गत पदस्थ  दीपक नायक, वी के. मिश्रा, भितरवार क्षेत्र में पदस्थ एस एल. शाक्य, वाय एस. परिहार, अनिल श्रीवास्तव, एस के. शर्मा तथा श्री आर एन. गुप्ता को दो-दो वेतन वृध्दि के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

       इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत संविदा उपयंत्री के रूप में पदस्थ 13 उपयंत्रियों को संविदा सेवा समाप्त करने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर चार दिवस में जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत मुरार संविदा उपयंत्री ओम प्रकाश छापरिया, सुनील भार्गव तथा संतोष शर्मा, जनपद पंचायत घाटीगांव के अन्तर्गत श्री अरविन्द बघेल, मनोज मिंगेश व दिनेश शर्मा, जनपद पंचायत डबरा में पदस्थ तरूण कुमार कदम, निरूपमा श्रीवास्तव व राकेश नरवरिया, भितरवार जनपद पंचायत के अन्तर्गत श्री वीरेन्द्र यादव, राम अवतार जाटव, देवेन्द्र नरवरिया को सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र  जारी किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: