बुधवार, 10 मार्च 2010

मुरार में चला सम्पत्तिकर वसूली अभियान-आज जमा हुये 8.50 लाख रू.

मुरार में चला सम्पत्तिकर वसूली अभियान-आज जमा हुये 8.50 लाख रू.

ग्वालियर दिनांक-09.03.2010- पिछले दिनों में नगर निगम ने वार्ड बार कैम्प लगाकर करदाताओं को कर जमा करने हेतु सुविधा प्रदान कर प्रोत्साहिेत किया वही दूसरी ओर अब निगम प्रशासन ने ऐसे बकायादारों जिनके द्वारा लम्बे अवधि में निगम को टैक्स नहीं दिया गया है, के चरणवध्द कार्यवाही प्रारम्भ की है। इस चरण में उपायुक्त सम्पत्तिकर के नेतृत्व में निगम के वसूली संबंधी अधिकारी मदाखलत अमले के साथ टीम बनाकर ऐसे करदाताओं से जिनको बिल एवं डिमाण्ड तामिल किये जाने के बावजूद ना तो राशि जमा की गई से सम्पर्क कर राशि जमा करने हेतु कहा जा रहा है ऐसा न करने वाले करदाताओं के विरूध्द कुर्की की कार्यवाही अगले चरण में की जावेगी।

इसी के तहत निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा मुरार क्षेत्र में सम्पत्तिकर वसूलने की कार्यवाही की गई जिसमें से कई बड़े बकायादारों ने सम्पत्तिकर के रूप में लगभग 1.50 लाख रू. तत्काल जमा कराये वहीं शहर के अन्य बकायादारों द्वारा लगभग 7 लाख रू. निगम कोष में सम्पत्तिकर के रूप में जमा कराये गये।

आज की कार्यवाही के दौरान नगर निगम के सम्पत्तिकर अमले द्वारा मुरार क्षेत्र के सदर बाजार, बारादरी चौराहा आदि क्षेत्र में सम्पत्तिकर वसूली के लिये सघन अभियान चलाया गया जिसमें रामसेवक श्यामसुंदर पुत्र बाबूलाल, बारादरी चौराहा द्वारा 53496/-, त्रिलोकचन्द्र सुरेशचन्द्र सदर बाजार द्वारा सम्पत्तिकर जमा न करने पर इनकी दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई लेकिन दुकान के सील होने के बाद ही उन्होंने तत्काल 16213/- रू. सम्पत्तिकर जमा कराया इसके बाद उनकी दुकान खोली गई। वहीं द्वारिकाप्रसाद घीसाराम सदर बाजार द्वारा 25561/- रू. तथा सदर बाजार एवं बारादरी क्षेत्र के अन्य उपभोक्ताओं द्वारा देर शाम तक सम्पत्तिकर जमा कराया गया।

उक्त कार्यवाही के दौरान अभय राजनगॉवकर उपायुक्त सम्पत्तिकर, एपीटीओ जगदीश अरोरा, सहायक आयुक्त बालकदास मौर्य, रामप्रकाश शर्मा, प्रभारी उत्तम जखेनिया, सूर्यकुमार राठौर, जयन्ती लाल जाटव, रामजीत सिंह परिहार, संजय जैन, राजेश यादव, महेन्द्र शर्मा आदि दल बल के साथ उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: