बुधवार, 10 मार्च 2010

जनसुनवाई के दौरान सुनी गई आधा सैकड़ा समस्यायें

जनसुनवाई के दौरान सुनी गई आधा सैकड़ा समस्यायें

ग्वालियर दिनांक- 09.03.2010- नगर निगम मुख्यालय महाराज बाड़ा सहित शहर के सभी उपनगरीय कार्यालयों में आज आमजन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की गई। इस दौरान महाराज बाड़ा स्थित निगम के कार्यालय पर लगभग आधा सैकड़ा समस्याएं सुनी गई वहीं शहर के अन्य उपनगरीय कार्यालयों में भी अनेक समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया गया।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज ंसिंह चौहान की मंशानुरुप प्रत्येक मंगलबार को प्रदेश भर में आमजन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसके तहत नगर निगम के मुख्य कार्यालय एवं सभी उपनगरीय कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसके अंर्तगत आज महाराज बाड़ा स्थित निगम के मुख्यालय पर नगर निगम के अपर आयुक्त कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया द्वारा जनसुनवाई करते हुए दर्जनों नागरिकों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें अपर आयुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली आमजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए।

महाराज बाड़े स्थित कार्यालय पर की गई जनसुनवाई के दौरान कुल 43 जनसमस्याएं आयी जिसका अपर आयुक्त द्वारा तत्काल यथासंभव निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान अधीक्षणयंत्री भवन से संबंधित 10 शिकायतें, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित 4 शिकायतें, जनकार्य की 4, जी.ए.डी. की 1, जनकल्याण से संबंधित 8 समस्याऐं, सम्पत्तिकर से संबंधित 3, पार्क विभाग से संबंधित 2, पीएचई से संबंधित 2, राजस्व की 4, एडीबी से संबंधित एक, विद्युत से संबंधित एक, स्वास्थ्य से संबंधित एक शिकायत जनसुनवाई में आई।

जनसुनवाई के दौरान इस अवसर पर अपर आयुक्त कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया, उपायुक्त देवेन्द्र ंसिह चौहान, अधीक्षणयंत्री पी.एच.ई., लेखा अधिकारी श्री दिनेश बाथम, दिनेश अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी, जनकल्याण अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: