बुधवार, 10 मार्च 2010

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सफाई संरक्षकों के खिलाफ हुई कार्यवाही

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सफाई संरक्षकों के खिलाफ हुई कार्यवाही

ग्वालियर दिनांक-09.03.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी सहायक आयुक्तों द्वारा आज शहर में आज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये सफाई संरक्षकों के खिलाफ एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई तथा क्षेत्राधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।

       सहायक आयुक्त ग्वालियर गुलाबराव काले द्वारा सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी दिनेश भटनागर के साथ क्षेत्रीय कार्यालय क्र.2,3,4 के तहत तानसेन नगर, लोहामण्डी, नूरगंज, हजीरा, किलागेट, चार शहर का नाका आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें 16 सफाई संरक्षक अनुपस्थित मिले जिसके लिये उन्होंने संबंधित क्षेत्राधिकारियों को अनुपस्थित सफाई संरक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

       वहीं सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ द्वारा क्षेत्र क्र.18 के तहत वार्ड क्र. 34, 35 पारदी मौहल्ला, फालका बाजार, नई सड़क आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें 8 सफाई संरक्षक अनुपस्थित मिले जिसके लिये उन्होंने संबंधित क्षेत्राधिकारियों को अनुपस्थित सफाई संरक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: