बुधवार, 17 मार्च 2010

जिले में 95,266 किसानों के क्रेडिट कार्ड बने

जिले में 95,266 किसानों के क्रेडिट कार्ड बने

भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी

हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्‍स बनाम रमेश चन्‍द्र गर्ग खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्‍त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्‍त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । 

 

ग्वालियर 12 मार्च 10। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बीते माह तक जिले के 95 हजार 266 कृषकों के क्रेडिट कार्ड बनाये जा चुके हैं। इन कार्डों के माध्यम से किसानों के लिये करीबन 390 करोड़ 86 लाख रूपये की साख सीमा निर्धारित कराई गई है।

      जिला अग्रणी बैंक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में सबसे अधिक अर्थात 56 हजार 360 किसान क्रेडिट कार्ड जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा बनाये गये हैं। जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 10 हजार 736, स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर द्वारा 10 हजार 574, सतपुड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा 8 हजार 95 व सेण्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 7 हजार 120 किसान क्रेडिट कार्ड बनाये गये हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने 972, यूको बैंक ने 457, पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने 417, ओ बी सी. बैंक ने 268, पंजाब नेशनल बैंक ने 253 व बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 14 किसानों के क्रेडिट कार्ड तैयार किये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: