दो दिवसीय पुरातत्व संगोष्ठी का आयोजन 13 एवं 14 मार्च को
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर 12 मार्च 10। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययन शाला, जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में उत्तरी मध्यप्रदेश में नवोपलब्ध शोध सामग्री विषय पर एक द्विदिवसीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 13 एवं 14 मार्च को प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययन शाला जीवाजी विश्वविद्यालय में किया जा रहा है।
संगोष्ठी का उद्धाटन संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह करेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रो. जे एन. गौतम कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर करेंगे। समारोह के मुख्य वक्ता प्रो. डा. एसडी. शर्मा सेवानिवृत विभागाध्यक्ष, प्रा. भा इ सं. एवं पुरातत्व अध्ययन शाला जीवाजी विश्वविद्यालय होंगे। संगोष्ठी में भाग लेने के लिये सिलचर (आसाम), जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, रायपुर, सागर, रीवा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों से विद्वान आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें