श्रमिकों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भुगतान करने संबंधी प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 25 मार्च से
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर 12 मार्च 10। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भुगतान संबंधित प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 25 और 26 मार्च को आयोजित किया गया है। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर में किया गया है।
जिला पंचायत में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पोस्टल डिपार्टमेंट के हेड पोस्ट मास्टर, हेड पोस्ट ऑफिस के कोषाध्यक्ष, एसबी. क्लर्क सभी सब पोस्ट मास्टर एवं ग्रामीण विकास विभाग के जनपद स्तर पर एनआरईजीएस. के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अथवा प्रबंधक तथा ब्लाक रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारियों का नामांकन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल म प्र. सर्किल भोपाल द्वारा किया जायेगा। जनपद स्तर पर पदस्थ एपीओ एनआरईजीएस. अथवा प्रबंधक तथा रिसोर्स पर्सन का नामांकन जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन किये जाने वाले प्रतिभागी की संख्या आठ और पोस्ट ऑफिस से नामांकित अधिकारियों की संख्या 27 निर्धारित की गई हैं जिसके लिये प्रधान डाकघर लश्कर ग्वालियर के डिवीजनल अधिकारी और सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रशिक्षण से एक दिवस पूर्व सांयकाल तक संस्थान में प्रतिभागियों को उपस्थित करने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें