बुधवार, 17 मार्च 2010

सुपावली में लगे नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर से 324 पशु लाभान्वित

सुपावली में लगे नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर से 324 पशु लाभान्वित

भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी

हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्‍स बनाम रमेश चन्‍द्र गर्ग खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्‍त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्‍त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । 

 

ग्वालियर 12 मार्च 10। जिले के ग्रामीण अंचल में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन जारी है। इस कड़ी में बीते रोज विकासखण्ड मुरार के ग्राम सुपावली में शिविर लगाया गया। इस शिविर के माध्यम से 324 पशुओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार व टीकाकरण किया गया।

      पशु चिकित्सालय थाटीपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस शिविर में 214 पशुओं को खुरपका व मुंहपका रोग से बचाव के टीके लगाये गये। इसके अलावा 85 पशुओं की विभिन्न बीमारियों का उपचार, 16 मादा पशुओं का गर्भ परीक्षण, 7 पशुओं का बधियाकरण व 2 पशुओं के ऑपरेशन किये गये। शिविर में डॉ. आर एन एस. तोमर द्वारा पशुओं का उपचार किया गया। एव्हीएफओ. श्री जी डी. सगर व श्री हेतराम आर्य तथा विभागीय कर्मचारी श्री चैनसिंह द्वारा शिविर में विशेष सहयोग दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: