संपत्ति के बाजार मूल्य के अंतरिम प्रस्तावों के संबंध में सुझाव आमंत्रित
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर 12 मार्च 10। जिले में संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु वर्ष 2010-11 की गाईड लाईन के अंतरिम मूल्य के प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार किये जा चुके हैं। यह अंतरिम मूल्य प्रस्ताव अवलोकनार्थ जिला पंजीयक कार्यालय में रखे गये हैं। संपत्ति के मूल्यांकन के संबंध में सर्व साधारण से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। यह सुझाव जिला पंजीयक कार्यालय में 19 मार्च 2010 तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें