निगम अपने मूलभूत दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्वों के प्रति भी सजग है : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर दिनांक-12.03.2010& नव सवंत्सर के स्वागत के लिये नगर निगम द्वारा आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज नव सवंत्सर कार्यक्रमों की छठवीं श्रंखला दीनदयाल नगर में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने नव संवत्सर के स्वागत में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं नये वर्ष के स्वागत में स्वागत गीत गाये।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि नव संवत्सर श्रृंखला कार्यक्रम में पधारे क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का मैं हार्दिक अभिनंदन करती हॅूं। आप सबको यह ज्ञात है कि नगर निगम अपने मूलभूत दायित्वों के निर्वहन के साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति पूर्ण रूप से सजग है। यही कारण है कि नगर निगम द्वारा समसामयिक अवसरों, उत्सवों पर अपनी सक्रीय सहभागिता प्रकट की है। नव संवत्सर महोत्सव का कार्यक्रम भी उसमें से एक है। विगत आठ वर्षों से नगर निगम, नव संवत्सर के आयोजन को जन-जन का आयोजन बनाने के लिये सतत प्रयासरत है तथा जनता भी इस आयोजन में सहभागिता बढ़ाने की दृष्टि से ही नगर के विविध क्षेत्रों में जाकर इस आयोजन के प्रति लोगों की रूचि जागृत करने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
नव संवत्सर केवल एक उत्सव मात्र नहीं है अपितु हमारे प्राचीन, ऋषि मुनियों के श्रमसाध्य कार्य का स्मरण करने का अवसर है। करोड़ों वर्ष पुरानी हमारी विश्व की प्राचीन कालगणना पर हमें गर्व है। अब तो पश्चिमी देश भी हमारे इस कार्य को स्वीकारने लगे हैं। यह हमारी गौरवशाली विजय है। दुनिया को हमने शून्य का अंक दिया जिसके कारण करोड़, अरब, खरब तक की संख्या को आसानी से गिना जा सका है। हम वर्तमान सेकंड के हजारवे हिस्से तक की गणना कर सकते है। यह केवल भारतीय प्रतिभा ही कर सकती है। हमारे इस गौरवशाील अतीत से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से हम अनेक वर्षों से नव संवत्सर मना रहे हैं। उत्सव का प्रभाव अधिक व्यापक हो इसीलिये इसे सार्वजनिक उत्सव का स्वरूप दिया गया है।
इस अवसर पर इस क्षेत्र के नागरिकों को में विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने नगर निगम के इस संकल्प में अपनी आहूति प्रदान की है। सभी कलासाधकों, कार्यकर्ता बंधु/बहनों को भी मैं ह्रदय से धन्यवाद अर्पित करती हॅू जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से निगम की भावनाओं को आम जन तक पहुंचाया।
आप सभी को मैं आंमत्रण देती हॅूं संवत्सर के शुभागमन के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का । आईये हम सब गुढ़ी पड़वा अर्थात्् 16 मार्च को प्रात: जलबिहार पर भगवान भुवन भास्कर को पवित्र अर्ध्य प्रदान कर आने वाले संवत्सर का स्वागत करें तथा सम्पूर्ण वर्ष भर हमारे नगर, प्रदेश तथा सम्पूर्ण विश्व में सुख, शांति एवं समृध्दि की कामना करते हैं।
कार्यक्रम में वार्ड क्र.18 की पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा द्वारा महापौर का स्वागत किया तथा क्षेत्रीय नागरिकों की ओर से नव संवत्सर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।
1 टिप्पणी:
NIGAM APNE KISI BHI DAYITVA KE LIYE SAJAG NAHI HAI.MAYER MAKEUP MAIN BUSY RAHATI HAI
एक टिप्पणी भेजें