क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 में आकस्मिक निरीक्षण
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर दिनांक-12.03.2010- अतिबल सिंह यादव द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र.7 के वार्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय क्र.7 पर 16 सफाई कर्मचारी एवं दरोगा सहित अनुपस्थित दर्ज की गई। हरिचरन, सहायक दरोगा स्वयं आधा घण्टा बाद उपस्थिति भरने हेतु लेट उपस्थित होने पर आज चेतावनी देकर आधा दिन का अवकाश लिया गया एवं भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर विरूध्द कार्यवाही की जावेगी।
क्षेत्रीय कार्यालय क्र.7 के चारों वार्डों के 15 डिब्बों के बाहर पड़े कचरे को भरवाया गया तथा नौगजा रोड पर गाड़ियों की धुलाई से चौक नालियों की सफाई की गई तथा शिल्ट कचराठिये तक भेजी गई। बिग बाजार तथा नौगजा रोड पर कार वाशर से कचरा फेंकने वालों को मौखिक समझाया गया।
देवी सिंह राठौर, सहायकयंत्री ने वार्ड क्र.42 मोर बाजार, उदाजी की पायगा वार्ड क्र. 43 में गस्त का ताजिया, डीडवाना ओली, सराफा बाजार, पारख जी का बाड़ा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा साथ रहे।
श्री राठौर ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि सफाई व्यवस्था में क्षेत्रीय निवासी भी सहयोग करें तभी शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें