उपखण्ड लश्कर पूर्व एवं उपनगर ग्वालियर के कैम्प में 1,44,100/- रू. बकाया जलकर जमा
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर दिनांक-12.03.2010- सहायकयंत्री उपखण्ड लश्कर पूर्व जागेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 12 मार्च 2010 को उपखण्ड लश्कर पूर्व में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 54,570/- (चौवन हजार पांच सौ सत्तर केवल) राशि वसूल की तथा 16 अवैध कनेक्शन विच्छेद किये गये। अभियान में श्यामसुंदर शर्मा, राजेन्द्र जैन, विकास सरोज, जसवंतलाल शर्मा, महेशदत्त दुबे, मातादीन कुशवाह इत्यादि राजस्व कर्मचारियों ने भाग लिया।
सहायकयंत्री ग्वालियर द्वारा वसूली अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर 89530/- की राशि वसूल की गई तथा 6 अवैध नल कनेक्शन विच्छेद किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें