जनगणना प्रभारियों को दिये मकानों की सूचीकरण के टिप्स
ग्वालियर दिनांक-13.03.2010- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जनगणना के प्रथम चरण में कराई जा रही मकानों की नम्बरिंग के तहत विभिन्न क्षेत्र के प्रभारियों से मकान की नम्बरिंग कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई तथा इस दौरान भोपाल से आये जनगणना अधिकारी जितेन्द्र बाकलीवाल द्वारा सभी प्रभारियों को मकानों की नम्बरिंग के टिप्स दिये गये।
नगर निगम मुख्यालय में आंमत्रित जनगणना प्रभारियों की बैठक के दौरान नगर जनगणना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अपर नगर जनगणना अधिकारी अभय राजनगांवकर ने जनगणना कार्य में लगे सभी प्रभारियों से मकान में नम्बरिंग कार्य की प्रगति जानी तथा इस कार्य में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं इस दौरान श्री भदौरिया ने स्पष्ट किया कि जनगणना का कार्य बहुत महत्वपूर्ण कार्य है तथा इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान सभी क्षेत्राधिकारियों से अभी तक हो चुके कार्य की जानकारी वार्डवार प्राप्त की गई। वहीं इस दौरान भोपाल से आये जनगणना अधिकारी जितेन्द्र बाकलीवाल ने बताया कि मकान पर नम्बरिंग किस तरह से करनी है उन्होनें बताया कि इन मकानों की नम्बरिंग ब्लॉक वाईज करनी है तथा नम्बरिंग के दौरान वार्डवाईज निर्धारित नक्शे के आधार पर ही मकानों की नम्बरिंग करनी है इसका स्वरूप किसी भी स्थिति में बिगड़ना नहीं चाहिये तथा कोई भी मकान नम्बरिंग से छूटने न पाये। इस दौरान सभी क्षेत्राधिकारियों को वार्डवाईज नक्शा प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, नगर जनगणना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, अपर नगर जनगणना अधिकारी अभय राजनगांवकर, बृजमोहन सिंघल, सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़, गुलाबराव काले, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें