देश में प्रथम बार बनेंगे राष्ट्रीय पहचान पत्र
ग्वालियर दिनांक-13.03.2010- जनगणना 2011 के तहत अब भारत में प्रथम बार 15 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय पहचान पत्र बनाये जायेंगे। यह जानकारी मध्यप्रदेश के सहायक निदेशक जनगणना भोपाल डॉ. मोहम्मद अजीद मोईद्दीन एवं जनगणना अधिकारी भोपाल जे.एन. वर्मा ने ग्वालियर संभाग के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण के दौरान दी।
ग्वालियर प्रवास पर जनगणना अधिकारियों ने बताया कि अभी भोपाल से यह टीम चार्ज रजिस्टर की टे्रनिंग देने आई है जिसके तहत हमें भिण्ड, श्योपुर, ग्वालियर एवं मुरैना जिलों में टे्रनिंग देनी थी जिसमें अभी तक भिण्ड, श्योपुर एवं ग्वालियर में प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मुरैना में कल 14 मार्च को अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तर पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं अप्रेल के प्रथम सप्ताह में मास्टर टे्रनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मकानों की सूचीकरण का मुख्य कार्य 07 मई 2010 से 22 जून 2010 तक पूर्ण होना है। वहीं जनगणना का मुख्य कार्य 9 फरवरी 2011 से 28 फरवरी 2011 तक पूरे देश में एक साथ सम्पादित किया जायेगा। भोपाल से आई टीम में प्रेम रखीयानी, जितेन्द्र बाकलीवाल, विजय अहिरवार, राजेन्द्र गुण्डेलवाल, जयदीप नन्दनवार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें