बुधवार, 17 मार्च 2010

बहोड़ावासियों ने जी.डी.ए. की आनंद नगर सहित अन्य कॉलोनियों को निगम में शामिल कराने की मांग की

बहोड़ावासियों ने जी.डी.ए. की आनंद नगर सहित अन्य कॉलोनियों को निगम में शामिल कराने की मांग की

भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी

हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्‍स बनाम रमेश चन्‍द्र गर्ग खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्‍त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्‍त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । 

 

 

 

 

ग्वालियर दिनांक-12.03.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के साथ स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा ने वार्ड क्र.5 के अंतर्गत आनंद नगर, शीलनगर, चन्द्र नगर, नेहरू नगर, दामोदर बाग आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के पूर्व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुषमा चौहान द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों के साथ महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

भ्रमण के दौरान सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई पाई गई किन्तु क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा उक्त कॉलोनी को नियमितीकरण किये जाने का आग्रह किया गया। इस संबंध में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कॉलोनी अवैध कॉलोनी है नियमितीकरण किये जाने हेतु शासन के नियमों के अनुसार 150/- रू. प्रति स्क्योर फुट के हिसाब से सभी कॉलोनीवासी पैसे जमा कराये तो नियमितीकरण की कार्यवाही की जावेगी। महापौर को क्षेत्रवासियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे शीघ्र ही उक्त रकम जमा कराकर अपनी कॉलोनी को वैध करायेंगे। महापौर महोदया द्वारा क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया गया कि आपकी कॉलोनी के वैध होने के उपरांत इसमें सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जावेगी।

      महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा चन्द्रनगर क्षेत्र में स्थापित शमशान घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा शमशान घाट में विद्युत, पेयजल एवं रोड ठीक कराने का आग्रह किया गया। इस संबंध में सहायकयंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा को निर्देश दिये गये कि वे उक्त कार्यों का प्राकलन तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

      निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी. सदस्य महेश गुप्ता जल प्रभारी, डॉ. अंजली रायजादा स्वास्थ्य प्रभारी, श्रीमती अनुराधा धर्मेन्द्र राणा तथा क्षेत्रीय पार्षद सुषमा चौहान, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, भूषण पाठक, कीर्तिवर्धन मिश्रा, क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शिवहरे आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: